जमशेदपुर, जनवरी 1 -- जमशेदपुर। नव वर्ष के पहले दिन समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम साकची पहुंचकर वहां रह रही बुजुर्ग महिलाओं और अभिभावकों के साथ समय बिताया और उनके साथ सामूहिक रूप से भोजन किया। इस अवसर पर आश्रम का वातावरण अपनत्व, सम्मान और स्नेह से भर उठा।कार्यक्रम में शामिल सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर ने कहा कि नव वर्ष आते ही आम तौर पर लोग अपने परिवार, मित्रों और मनोरंजन तक सीमित रह जाते हैं। लेकिन समाज के ऐसे बुजुर्ग, जिन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों के लिए समर्पित किया, अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। उन्होंने कहा,नव वर्ष पर ऐसे लोगों को आम जनता भूल जाती है। हम लोग यहां उनके बीच दो पल की खुशियां बांटने और बटोरने आए हैं। इन वृद्ध माताओं-पिताओं...