मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक आईबी एवं पुलिस उपाधीक्षकों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुरादाबाद में उपस्थित सभी सदस्यों ने इसमें सहभागिता की। गोष्ठी में वरिष्ठ सदस्य लखपत सिंह ने गीता के ज्ञान पर आधारित स्वरचित गीत प्रस्तुत किए, जबकि दिनेश कुमार शर्मा ने कविता पाठ किया। इस दौरान 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर उप निदेशक आईबी एसपी सिंह को शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। लखनऊ मुख्यालय शाखा द्वारा प्रदत्त पत्रिका, टेलीफोन डायरेक्टरी एवं पर्स का वितरण भी किया गया। प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह की उपस्थिति में समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...