पूर्णिया, दिसम्बर 28 -- मीरगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत मीरगंज के पहाड़ टोल पकड़िया गांव में गुरुवार की रात सेवानिवृत्त बीएमपी पुलिसकर्मी की पीटकर हत्या के मामले में पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। यह प्राथमिकी मृतक की दूसरी पत्नी दुलारी बेसरा ने दर्ज कराया है। इसमें मृतक के मंझले पुत्र 32 वर्षीय मानवेल हांसदा एवं बड़े पुत्र 47 वर्षीय आनंद हांसदा सहित अन्य लोग शामिल है। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र मानवेल हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक बिजय कुमार हांसदा रिटायर्ड बीएमपी पुलिस कर्मी थे। लगभग सात आठ माह पहले वह सेवानिवृत्त हुए थे। पहली पत्नी सलोनी देवी की साल 2018 में मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी दुलारी बेसरा से की। पहली पत्नी से तीन पुत्र थे। संपत्ति को लेकर पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद ...