मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। सेवानिवृत्त दरोगा के साथ साइबर क्राइम की वारदात हुई है। बिना जानकारी के यूपीआई के माध्यम से करीब 75 हजार रुपये दो खातों में ट्रांसफर कराए गए। सेवानिवृत्त दरोगा ब्रजकिशोर त्यागी गढ़ रोड पर जागृति विहार कॉलोनी में रहते है। बताया कि उनका खाता शहर के ही एक बैंक में है। इसी खाते से चार अप्रैल 2025 को 19 हजार 500 रुपये गीता इंटरप्राइजेज और 27 जुलाई को 55 हजार रुपये जयसिंह नाम के व्यक्ति के खाते में गए। ये रकम यूपीआई द्वारा भेजी गई। ब्रजकिशोर त्यागी ने पुलिस को बताया कि उनकी ओर से इस प्रकरण में उसी समय ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। मेडिकल थाने में रिटायर्ड दरोगा की ओर से अब अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...