वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) में बुधवार को सेवानिवृत्त होने वाले 28 कर्मचारियों को लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय में उनकी समापक धनराशि का भुगतान किया गया। एडीआरएम (ऑपरेशन) अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के दिन उनके रिक्त पद पर वरिष्ठता क्रम में आ रहे दस कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेन्द्र यादव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...