प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- प्रतापगढ़। सेवानिवृत्त कर्मचारी शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कचहरी परिसर में बैठक के बाद कोषाधिकारी को आठवें वेतन की मांग की अधिसूचना जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। बैठक कर अध्यक्ष इंद्रमणि मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, जितेंद्र बिहारी पांडेय ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को आठवें वेतन की मांग कर जल्द ही अधिसूचना जारी करने की मांग की है। वित्त विधेयक 2025 में पेश्नरों को तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश को हटाने की मांग की गई है। बैठक में श्रीकांत पांडेय, कृष्ण दुबे, गुरु दयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...