उत्तरकाशी, सितम्बर 11 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की रवाईं क्षेत्र (यमुना घाटी) शाखा की तिमाही कार्यशाला नगर पालिका पुरोला के सभागार में संपन्न हुई। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में संगठन के अध्यक्ष महिपाल सिंह असवाल ने पेंशनरों को आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के लंबित मामलों का समय पर निस्तारण न होने से बुजुर्ग कर्मचारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासतौर पर गोल्डन कार्ड से जुड़ी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं, जिन्हें हल कराने के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन इन मुद्दों को शासन-प्रशासन के सामने मजबूती से रखेगा। बैठक के दौरान कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा ...