अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त एएमयू प्रोफेसर से 75 लाख की ठगी में जौनपुर का आरोपी साइबर थाना पुलिस ने दबोच लिया। वह डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी के आरोपियों को बैंक खाते व सिम बेच रहा था। प्रोफेसर से हुई ठगी में आरोपी ने ही खाते व सिम बेचे थे। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बता दें कि दोदपुर निवासी एएमयू की सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर के साथ 11 अक्टूबर 2024 को डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई थी। शातिरों ने अलग-अलग बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर किए थे। बीते वर्ष जनवरी माह में पुलिस ने खाते बेचने वाले अमरेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बभांगमा, पोस्ट जहांगीरपुर, जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब पुलिस ने जौनपुर के केराकत थाना ...