पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला व्यावहार न्यायालय के लोक अभियोजक राजेश शर्मा को सेवा निवृति के उपरांत मंगलवार को विदाई दी गई। पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय ने विदाई समारोह में कहा कि नौकरी पेशा में सेवानिवृति सामान्य प्रक्रिया है। नौकरी में आने के दिन ही सेवानिवृत्त की तिथि तय हो जाती है। राजेश शर्मा ने 35 वर्षों तक अभियोजक के रूप में कार्य किया। सेवा काल में अभियोजन का मजबूत पक्ष रखा। इनके साथ काम करने का बहुत कम समय मिला। अब ये दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। शेष जीवन भी सुखमय हो यही कामना है। लोक अभियोजक पुष्पा सिन्हा ने कहा कि पलामू जिले में सेवानिवृत हुए लोक अभियोजक के साथ महज छह माह साथ में काम करने का मौका मिला परंतु इस छोटे कालखंड में भी बहुत कुछ सिखने का मिला। वे कभी तनाव नहीं लेते थे और त...