देवघर, दिसम्बर 11 -- देवघर। नगर निगम कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त हुई सफाई कर्मी पार्वती देवी के सम्मान में एक विशेष बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने पार्वती देवी के लंबे सेवाकाल और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की शुभकामनाए दी। मौके पर नगर आयुक्त ने उपादान राशि के रूप में 2 लाख रुपए का चेक के साथ सम्मानित करते हुए कहा कि नगर निगम के सुचारू संचालन में सफाई कर्मियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है और पार्वती देवी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा के साथ किया है। इस अवसर सम्मान समारोह में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत सिंह, निगम कार्यालय के कर्मी तथा झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन देवघर के अध्यक्...