नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम डाक सप्ताह बनेगा। डाक निदेशक मुख्यालय पवन कुमार ने इन बातों के साथ डाक मंडल नवादा के डाक कर्मियों में ऊर्जा भरते हुए डाक सप्ताह को आगाज दिया। गुरुवार को प्रधान डाकघर में डाक सप्ताह का आरम्भ करते हुए मुख्य डाकघर नवादा के डाक अधीक्षक नीरज चौधरी ने कहा कि डाक सप्ताह के अवसर पर सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वह नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस क्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह में जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। डाकघर अब सेवाओं का मॉल, सुपर मार्केट बन गया है। उन्होंने बताया कि विश्व डाक दिवस 09 अक्तूबर को प्रति वर्ष विश्व डाक संगठन की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है।...