रुडकी, दिसम्बर 26 -- रुड़की। नारसन ब्लॉक की लिब्बरहेड़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन होने से भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगा है और आमजन को सीधे लाभ मिल रहा है। गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने शासन व्यवस्था को पारदर्शी बनाया है। प्रमुख कवींद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को सही मायनों में जन-जन की सरकार बताया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह, तहसीलदार विकास अवस्थी, सुशील राठी, अमरीश चैयरमेन, ग्राम प्रधान शबनम, बीडीओ सुभाष सैनी सहित 23 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...