अररिया, दिसम्बर 22 -- बथनाहा । एक संवादाता सशस्त्र सीमा बल के 62वां स्थापना दिवस एसएसबी 56वीं वाहिनी कैम्प परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल बथनाहा एवं बाह्य सीमा चौकियों में खेलकूद समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय से मीरगंज मोड़, जोगबनी तक पांच किलोमीटर दौड़ से हुई, जिसमें अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बाह्य सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में काउंटर पार्ट एपीएफ नेपाल को मिठाई भेंट कर आपसी सौहार्द और सहयोग का संदेश दिया गया। कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने महानिदेशक द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश को समस्त कार्मिकों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के 62 वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बल के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर...