नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने पिछले हफ्ते अपने नए MacBook Pro 14-inch (2025) और iPad Pro (M5 चिप) लॉन्च किए थे। अब ये दोनों डिवाइस भारत समेत ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि नया MacBook Pro अब पहले की तुलना में 3.5 गुना बेहतर AI परफॉर्मेंस और 1.6 गुना तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देता है। वहीं, iPad Pro में कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड M5 चिपसेट और 13 इंच तक का डिस्प्ले दिया गया है।MacBook Pro 14-inch (2025) की कीमत और ऑफर्स भारत में नए MacBook Pro 14-inch (2025) की शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये रखी गई है। यह वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका 1TB मॉडल 1,89,900 रुपये में और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वाला हाई-एंड वेरिएंट 2,09,900 रुपये में मिलेगा। अगर आप और ज्यादा...