धनबाद, सितम्बर 11 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सेल कंपनी के मनमानी से टासरा के रैयतों में गहरा आक्रोश है। टासरा के रैयतों को पुनर्वास और रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध सेल ने टासरा के रैयतों को केडी कॉलोनी रोहड़ाबांध के आवासों में पुनर्वासित किया। विस्थापित रैयतों को रोहड़ाबांध स्थित आवास में पानी आपूर्ति के काम पर रखा। रैयतों का आरोप है कि सेल प्रबंधन उन्हें मात्र 15 दिनों के लिए काम देता था। 13 दिनों की हाजरी देता था। इस बीच सेल प्रबंधन ने सभी 12 रैयतों को छह वर्षों के बाद 8 अगस्त 2025 को छंटनी कर दिया। रैयतों ने सेल प्रबंधन की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ग्रामीण जिला सचिव प्रकाश बाउरी के नेतृत्व में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी से मिला और सेल प्रबंधन के मनमानी की शिकायत की। अमर कुमार बाउरी ने तत्काल उपायुक्त धनबाद को फोन पर सारी स्थिति की ज...