फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 ने सेल्समैन से डेढ़ लाख रुपये की लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से एक लाख 30 हजार रुपये और वारदात में प्रयोग किया गया कटटा बरामद कर लिया है। बता दें कि 17 दिसंबर की सुबह 9:15 बजे बाइक पर सवार होकर आए बदमाश पर्वतीया कॉलोनी स्थित सोनिया चौक पर रोहित उर्फ कन्हैया की दुकान पर हथियार दिखाकर सेल्समैन चमन से डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने 19 दिसंबर को राज नगर अलीगढ़ निवासी इंजीनियर तारिक मलिक, जीवन नगर अलीगढ़ निवासी जुबे...