गाज़ियाबाद, जनवरी 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थ विहार स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन को अगवा करने के बाद मारपीट कर लूटने के मामले में विजयनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल दो आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मूलरूप से अमरोहा के गांव सुतारी निवासी पंकज ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कैलाश सिंह उर्फ भाटी सिद्धार्थ विहार की एक शराब की दुकान पर सेल्समैन हैं। वह पिछले छह माह से दुकान पर काम कर रहे हैं और दुकान के पास ही एक कमरे में अपने साथी के साथ रहते हैं। 21 जनवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे भोजन के बाद वह कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर कूड़ा डालने और टहलने के लिए बाहर निकले थे। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन अगवा कर लिया और कार में बैठाक...