दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में एमआरएम कॉलेज में चल रहे नि:शुल्क सर्जना निखार शिविर में मंगलवार को छात्राओं को कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, फाइन आर्ट, संगीत एवं नृत्य आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। कंप्यूटर का प्रशिक्षण देते हुए राहुल सिंह ने छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा एंट्री करना एवं स्कूल के बच्चों का रिजल्ट तैयार करना आदि सिखाया। फाइन आर्ट की प्रशिक्षिका आकांक्षा झा ने छात्राओं को मौल्दीट वर्क, पॉर्ट एवं कलाकृति में रंग भरना, अखबार से फोटो फ्रेम, दीवाल की लटकन और गणेश जी की कलाकृति में रंग भरना आदि सिखाया। ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दे रही ऋतू राय ने सेल्फ मेकअप, पार्टी मेकअप की डेमो देकर अभ्यास व अवगत कराया। बताया की सेल्फ मेकअप सीखकर आज हम हजारों खर्च बचा सकते हैं। नृत्य का प्रशिक्षण दे...