नई दिल्ली, जनवरी 26 -- अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हों तो अब सावधान हो जाइए। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए शुक्रवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान फोटो खींचने, सेल्फी लेने, वीडियो बनाकर अभ्यास में बाधा डालने वाले कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस मामले का एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ लोग परेड स्थल पर रिहर्सल को बाधित करते नजर आ रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि ऐसे कामों से परेड में हिस्सा लेने वालों के साथ-साथ मौके पर मौजूद लोगों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा हो सकता है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले राजस्थान में पकड़ा 10,000 KG विस्फोटक, सुलेमान खान गिरफ्तारसुरक्षा नियमों का सख्...