विकासनगर, जून 9 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र और आसपास लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के बाद एसएसपी ने सेलाकुई पुलिस को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सोमवार को सेलाकुई पुलिस ने थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान सत्यापन नहीं कराने पर 47 मकान मालिकों का चालान किया गया और 27 संदिग्धों को थाने लोकर पूछताछ की गई। सेलाकुई थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा जमनपुर, पीठवाली गली, भाऊवाला, शिवनगर बस्ती आदि स्थानों पर निवासरत बाहरी व्यक्तियों, सदिग्ंधों एवं किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। कार्यवाही के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 47...