विकासनगर, दिसम्बर 14 -- सेलाकुई, संवाददाता। औद्योगिक नगरी सेलाकुई में आगजनी की घटना से मची अफरा तफरी के कारण शाम पांच बजे भीषण जाम लग गया। रात आठ बजे तक पूरे कस्बे में जाम की स्थिति बनी रही। जाम कालोनियों तक पहुंच गया। इससे लोगों को देर रात तक दिक्कतें उठानी पड़ी। सेलाकुई में हर दिन लगने वाले जाम से स्थानीय बाशिंदों और व्यापारियों में भारी रोष है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण खरीदारी करने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग सेलाकुई बाजार पहुंचे। इसके साथ ही देहरादून और विकासनगर की ओर से आने वाले वाहनों से भी यातायात का दबाव बढ़ गया। फायर ब्रिगेड के वाहनों की आवाजाही और लोगों के घटनास्थल की ओर उमड़ने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। देहरादून और हरबर्टपुर की ओर से आ रहे अधिक वाहनों के कारण शाम चार बजे से जाम ...