विकासनगर, सितम्बर 22 -- सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में टैक्स विसंगतियों को लेकर नगर पंचायत और उद्योगपतियों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अब शांत होता नजर आ रहा है। हाल ही में नगर पंचायत द्वारा स्थानीय उद्योगों को भारी-भरकम संपत्ति कर के नोटिस भेजे गए थे, जिससे उद्यमियों में गहरा आक्रोश फैल गया था। उद्योगपतियों का कहना था कि मूलभूत सुविधाएं न मिलने के बावजूद Rs.20 से Rs.25 लाख तक के टैक्स नोटिस जारी कर देना अनुचित है। नगर पंचायत द्वारा भेजे गए इन नोटिसों में कर की गणना Rs.83,000 प्रति वर्गमीटर के सर्किल रेट के आधार पर की गई थी, जो कि Rs.830 प्रति वर्गमीटर टैक्स बनता है। जबकि, देहरादून नगर निगम में यही दर मात्र Rs.13 प्रति वर्गमीटर है। इस विसंगति को लेकर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने आपत्ति जताई और टैक्स दरों को तर्कसंगत बनाए जाने की मांग...