पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- बिलसंडा। हाईवे पर देर शाम सेलर बंद कर घर जा रहे अधेड़ को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे कंटेनर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बिलसंडा हाईवे पर स्थित नांद गांव के अठावन वर्षीय बनबारी लाल उर्फ दरोगा बाबू का बैंक के सामने सेलर है। शुक्रवार शाम को सेलर बंद कर वो घर जा रहे थे। बीसलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद वो दूर जाकर गिरे। ग्रामीणों ने उन्हें उठाया। कुछ लोगों ने कंटेनर का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस को फोन कर दिया। घायल बनबारी लाल को लेकर परिजन बिलसंडा सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद पत्नी नन्ही देवी, बेटे...