चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- -गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। पोड़ाहाट स्टेडियम में एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की ओर से झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से सेरसा स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में डीआरएम तरुण हुरिया झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन के दौरान होने वाले परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही पूरी हो चुकी है। इसके आलावा रजानीतिक पार्टियों अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेगी। चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं भाजपा दंदासाई स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन करेगा। इसके आलावा पोड़ाहाट अनुमंडल के सभी प्रखंड कार्यालयों चक्रधरपुर, सोनुवा, गुदड़ी, मनोहरपुर, आनंदपुर, गोईलकेरा ...