गुमला, दिसम्बर 29 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित सेरका के भैया टोगंरी में सोमवार को आदिवासी सामाजिक जतरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। इस दौरान सामाजिक एकजुटता,परंपरा-संस्कृति की रक्षा,अधिकारों के संरक्षण और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि संजु उरांव ने कहा कि आदिवासी समाज की असली ताकत उसकी संस्कृति, परंपरा और आपसी एकता में निहित है। जब समाज संगठित होकर आगे बढ़ता है, तभी उसके अधिकार सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने शिक्षा और जागरूकता को समाज के विकास की मजबूत नींव बताया। विशिष्ट अतिथि एसीएस गुमला के केनन उरांव ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए समाज का सजग और जागरूक होना आवश्यक है। ...