कानपुर, जून 8 -- डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से चल रही स्व. धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट लीग पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने दिनेश मिश्रा इलेवन को 96 रन से पराजित किया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी की ओर से चल रही स्व. धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने दिनेश मिश्रा इलेवन को 96 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में सेम डे इलेवन ने हेलिजर बार्डन इलेवन को पांच रन से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए पहले मैच में आरवीएस क्रिकेट एकेडमी ने 19.5 ओवर में 132 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा यादव व नितिन यादव ने 20-20 रन बनाए। गेंदबाजी में तनिष्क प्रजापति ने तीन, आदर्श सिंह ने दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी ...