मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आज है। पहले 23 दिसंबर तक का समय दिया गया, दो बार तिथियां आगे बढ़ाकर दो बार मौका दिया गया। विवि की मानें तो अब तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में छात्रों के पास फार्म भरने का सोमवार को आखिरी मौका होगा। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने बताया कि विवि की परीक्षाएं संभावित तौर पर पांच जनवरी से शुरू होंगी। छात्रों को फार्म भरने का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद समय ही नहीं बचा, ऐसे में उन्हें कोई और मौका नहीं देंगे। पांच जनवरी से परीक्षाएं भी होनी हैं। इस बीच छात्रों को एक दिन का समय मिलेगा फार्म को कॉलेजों में जमा करने का। कुलपति ने ये भी कहा कि पेपर जनवरी में ही समाप्त हो जाएं, इसको लेकर तैयारियां कर रहे हैं।

हिंदी ह...