गोरखपुर, जनवरी 11 -- डेरवा, हिंदुस्तान संवाद। बड़हलगंज क्षेत्र के डेरवा खेल मैदान में आयोजित स्व. गंगा यादव क्रिकेट प्रतियोगिता के शनिवार को खेले गये मैंच में मैभरा ने बैरियाखास व बरहज ने नरहरपुर को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच का रोमांच देखने के लिए ठंड में भी दर्शक पहुंच गए थे। पहले मैच में बैरियाखास की टीम ने टास जीतकर 8 ओवर में सभी विकेट खोकर 48 रन ही बना पाई। जबाव में मैभरा की टीम ने 7 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मैन आफ द मैच मैभरा के प्रेम प्रकाश सिंह रहे। दुसरे मैच मे बरहज ने नरहरपुर को 7 विकेट से हरा दिया। नरहरपुर 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बनाई। बरहज ने 7 ओवर 4 गेंद में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच 24 गेद में 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले डेविड बिल्ला को मिला। समाजसेवी प...