नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अहम मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरीं हैं, जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने युवा क्रिकेटर बेन आस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में बांह पर काली पट्टी बांधी है। आस्टिन की मेलबर्न में मंगलवार को फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब के लिये अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गले पर गेंद लगने से मौत हो गई। युवा क्रिकेटर बेन आस्टिन एक टी20 मैच से पहले अभ्यास कर रहे थे, जब साथी खिलाड़ियों के सामने उन्हें चोट लगी। उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। इससे 2014 में इसी तरह के हादसे में जान गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिय...