मथुरा, जून 11 -- मथुरा। क्रिकेट अकेडमी फॉर एक्सीलेंस के सीपी क्रिकेट स्टेडियम पर चल रहे केपीएल सीजन 2 के अंतर्गत सोमवार को सेमीफाइनल के दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच आरएस स्टार्स और दूसरा मैच डीपीएस योद्धा ने जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को पहला मैच नैक्सेज नाइट राइडर्स बंगाल और आरएस स्टार्स के मध्य खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बौहरे नारायण सिंह एवं चौधरी हरवीर सिंह मौजूद रहे। आरएस स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में नैक्सेज नाइट राइडर्स बंगाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 111 रन बना सकी। जिससे यह मैच आरएस स्टार्स ने जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अभिषेक कश्यप को दिया गया। दूसरा मैच गेटवैल राइजिंग स्टार और डीपीएस योद्धा के मध्य हुआ। जिसमें डीप...