कौशाम्बी, जनवरी 13 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट सौरई बुजुर्ग में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में राहुल इलेवन कटरा ने हथगाम को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में हथगाम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल 11 कटरा ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अदनान ने शानदार 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान राहुल ने 20, अर्जुन 24, विपिन 13, अंशु 14, संजय 13 और सद्दाम हाफिज ने 3 रन का योगदान दिया। हथगाम की ओर से गेंदबाजी में फरान ने एक और अयान ने दो विकेट लिए। वहीं 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हथगाम की टीम महज 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हथगाम की ओर से एडसन ने 20, सैफी 16, फरान 14 और गुड्डू ने 12 र...