नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अमोल मजूमदार कभी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके। वे अब काफी समय से अलग-अलग टीमों को कोचिंग की सेवाएं दे रहे हैं और अब भारतीय महिला टीम के हेड कोच हैं। अमोल मजूमदार ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल को लेकर बताया कि उन्होंने टीम इंडिया को क्या संदेश दिया था? अमोल मजूमदार ने कहा कि सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी टीम को उनका एक ही संदेश था कि अच्छे से मैच को 'फिनिश' करना है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने वही किया। जीत के लिये रिकॉर्ड 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेमिमा रौड्रिग्स के नाबाद 127 रन और हरमनप्रीत की 89 रन की पारी और तीसरे विकेट के लिये 167 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच व...