गोड्डा, दिसम्बर 17 -- पोड़ैयाहाट, एक संवाददाता । प्रखंड अंतर्गत मॉडल महाविद्यालय सुगाबथान में अध्यनरत सत्र 2022 -26 सेमेस्टर 5 के छात्र-छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ ज्योति कुमार पंकज ने किया।उन्होंने सेमिनार में प्रोजेक्ट वर्क एवं इंटर्नशिप के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान, कुशलता, क्षमता वर्धन, नेतृत्व विकास व अनुसंधान के प्रति रुचि एवं करियर की दिशा में अच्छे अवसर मिलेंगे l साथ ही रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी आज के बदलते परिवेश व प्रतिस्पर्धी युग में केवल डिग्री ही नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान आधारित शिक्षा व अनुभव की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। सेमिनार में डॉक्टर संतोष कुमार द्वारा प्रोजेक्ट वर्क एवं इंटर्नशि...