विकासनगर, जनवरी 23 -- लंबे के इंतजार के बाद शुक्रवार को चकराता समेत जौनसार बावर की ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली। सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कों, पहाड़ों पर अच्छी बर्फ जम गई है। बर्फबारी से सैलानी, स्थानीय ग्रामीण, बागवान व किसान बहुत खुश हैं। पिछले दो माह से ज्यादा समय से चकराता में बारिश तक नहीं हुई थी। दिसंबर से ही लोग बर्फ का इंतजार कर रहे थे। बारिश बर्फबारी न होने से सूखी पड़ी धरती को भी राहत मिली व किसानो बागवानों के चेहरे खिल उठे। पिछले कई दिनों से चकराता में कड़ाके की धूप खिल रही थी। बीच में कई दिन तो मौसम मार्च सा गर्म लगने लगा था जिससे लोग चिंतित थे। स्थानीय लोग भगवान से बर्फबारी के लिए प्रार्थना कर रहे थे। शुक्रवार सुबह चकराता बाजार समेत क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर इस सीजन और साल की पहली बर्फबारी हुई है। जनवरी के अ...