नई दिल्ली, अगस्त 13 -- DHFL Scam: भारतीय प्रतिभूति बोर्ड (SEBI) ने कपिल वधावन और धीरज वधावन पर पूंजी बाजार में 5 साल की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (DHFL) से कथित तौर पर फंड डायवर्जन के मामले में की गई है। इन पूर्व प्रमोटरों को किसी भी लिस्टेड कंपनी में प्रमुख पद संभालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। राकेश वधावन और सारंग वधावन पर 4-4 साल, पूर्व सीईओ हर्षिल मेहता और पूर्व सीएफओ संतोष शर्मा पर 3-3 साल की पाबंदी लगाई गई।सभी आरोपियों पर कुल Rs.120 करोड़ का जुर्माना सभी आरोपियों पर कुल Rs.120 करोड़ का जुर्माना ठोका गया है। इसमें से कपिल और धीरज पर सबसे ज्यादा Rs.27-27 करोड़ का अलग-अलग जुर्माना है।बांद्रा बुक एंटिटीज घोटाला सेबी ने आरोप लगाया कि आरोपी एक धोखाधड़ी वाली योजना में शामिल थे, जिसमें 87 प...