नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीनों में भारत में स्टील आयात में तेज गिरावट आई है, लेकिन देश अभी भी नेट आयातक बना हुआ है। वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली छमाही में भारत का स्टील आयात 30% घटकर 3.3 मिलियन टन रह गया। इसका कारण आयात पर लगाए गए टैक्स और घरेलू कीमतों में नरमी है। फिर भी भारत नेट इंपोर्टर: आयात में गिरावट के बावजूद, आयात की मात्रा निर्यात से 0.5 मिलियन टन अधिक रही, यानी भारत अब भी नेट आयातक है।स्टील निर्यात में 21% वृद्धि निर्यात 21% बढ़कर 2.8 मिलियन टन पहुंचा, जिसमें यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया से मांग बढ़ी। सितंबर 2025 में निर्यात 0.58 मिलियन टन रहा, जो इन छह महीनों में सबसे ज्यादा था। पिछले साल अप्रैल-सितंबर 2024-25 में आयात 4.74 मिलियन टन और निर्यात 2.31 मिलियन टन था, जिससे 2.43 मिलियन टन का बड़ा घ...