लोहरदगा, नवम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला चौकीदार दफादार संघ ने 18 दिन पूर्व हुई घटना पर दोबारा अधिकारियों को आवेदन देते हुए सेन्हा थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि अगर थाना प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई नही की गई तो चौकीदार दफादार संघ आंदोलन को बाध्य होगा। अंचलाधिकारी सेन्हा को ज्ञापन देते हुए कहा है कि पूर्व में थाना प्रभारी वारीस हुसैन के द्वारा चौकीदार बुधवा उरांव के साथ जाति सूचक गाली गलौज एवं थाना को पैसा नही देते हो बोल कर मारपीट करने तथा सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने का मामला प्रकाश में आते ही 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक तथा एस सी-एस टी थाना प्रभारी को कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत की गई थी। इससे पूर्व अंचलाधिकारी सेन्हा तथा उपायुक्त लोहरदगा को भी इस घटना से अवगत कराया गया था। आवेदन के माध्यम स...