बरेली, नवम्बर 7 -- भमोरा। सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाज ने आंवला के एक युवक से नौ लाख रुपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर जब उसने रुपये वापस मांगे तो टालमटोल करता रहा। ठगी का एहसास होने पर गुरुवार को युवक ने आरोपी के खिलाफ भमोरा थाने में तहरीर दी। आंवला के मोहल्ला कच्चा कटरा में रहने वाले सचिन प्रजापति ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात भमोरा थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। युवक ने उसने कहा कि उसके पड़ोसी गांव का युवक फौज में नौकरी करता है। युवक अपने बहनोई के माध्यम से लोगों की सेना में नौकरी लगवाता है। कहा कि नौकरी के लिए दो बार में नौ लाख रुपये देने होंगे। झांसे में आकर सचिन ने युवक के बताए बैंक खाते में चार लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद युवक ने उससे उड़ीसा जाने के लिए कहा। कहा कि वहां उसे उसके बहनोई मिलेंगे, वही नौकरी लगवाएंगे...