मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। सेना भर्ती के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस गिरोह के सरगना शक्ति निवासी राजस्थान की तलाश में स्वाट टीम को लगाया है। इस मामले में गिरोह के कई अन्य साथियों की तलाश जारी है। एसटीएफ ने 19 सितंबर 2024 को सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अरविंद राणा निवासी बदायूं को गिरफ्तार किया था। अरविंद राणा, योगेश गौतम, अजय उर्फ गुरुजी निवासी लूम बागपत, बिट्टू पहलवान और विष्णु उर्फ बलराम के खिलाफ मेरठ के सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों प्रवीण उर्फ बिट्टू पहलवान, सतपाल और विपिन निवासी सरूरपुर को स्वाट टीम ने शनिवार को दबोच लिया। आरोपियों को सदर पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया उनके गिरोह का सरगना राजस्थान निवासी शक्ति है। शक्ति...