बुलंदशहर, जनवरी 24 -- भारतीय सेना की 92 मीडियम रेजिमेंट (पाइन स्ट्राइक गनर्स) के तत्वावधान में शनिवार को बुलंदशहर के रहमानपुर स्पेवली में एक सम्मान एवं पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युद्ध वीरों, दिव्यांग सैनिकों और युद्ध विधवाओं के बलिदान को नमन करना था। समारोह के मुख्य अतिथि 92 मीडियम रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल विपुल कुमार (सेकंड-इन-कमांड) ने रेजिमेंट के अन्य अधिकारियों, 10 जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 50 अन्य सैन्य कर्मियों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों की वीरता और शहादत को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान युद्ध के दिग्गजों, दिव्यांग सैनिकों और वीर नारियों (युद्ध विधवाओं) को सम्मानित किया। इसी कड़ी में रेजिमेंट की ओर से एक 'वेटरन आउटरीच प्रोग्राम' (पूर्व सैनिक संपर्क कार्यक्रम) भी च...