नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- सेना के लिए 79000 करोड़ रुपये के नए डिफेंस सामान खरीदे जाएंगे। सरकार की तरफ से इसका अप्रूवल दे दिया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) की मीटिंग सोमवार को हुई। इस मीटिंग में 79000 रुपये के नए सामान खरीदने की मंजूरी मिली है। इससे भारतीय सेनाओं की स्थिति और मजबूत होगी। उनकी क्षमताओं में विस्तार होगा। इस मीटिंग में जररूत के लिए मंजूरी (Acceptance of Necessity) दी गई है। लॉयटरिंग म्यूनिशन सिस्टम, लो लेवल लाइट वेट राडार्स, पिनाका मल्टी रॉकेट सिस्टम के लिए लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट एम्यूनिशन, इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन आदि की मंजूरी दी गई है। यह भी पढ़ें- IPO पहले दिन ही 100% भरा, हो रही ताबड़तोड़ खरीदारी, GMP पहुंचा 145 रुपयेआर्मी क्या कुछ खरीद स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.