देहरादून, सितम्बर 5 -- साहस, एकता और रोमांच के प्रतीक के रूप में भारतीय सेना ने शुक्रवार को दून से सूर्या क्वेस्ट मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया। भारतीय सेना की राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने, साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में धैर्य, टीमवर्क और सेवा की भावना को प्रेरित करना इस अभियान का उद्देश्य है। क्लेमनटाउन स्थित आर्मी कैंट में फ्लैग ऑफ समारोह में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सूर्या कमांड लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने झंडी दिखाकर इस अभियान को रवाना किया। बाइक सवार के इस दल में भारतीय सेना के 10 जांबाज राइडर्स और 14 आम नागरिक शामिल हैं। जो न केवल साहसिक यात्रा पर निकले हैं, बल्कि सौहार्द्र और एकता का संदेश भी फैला रहे हैं। यह बाइक राइडर शिमला और सुमडो की खूबसूरत घाटियों से होकर लेह तक जाएंगे। फ्लैग ऑफ समारोह में जनरल ऑफिसर कम...