हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 24 -- मुंबई से महिला का जनाजा यूपी में प्रयागराज के मांडा के चफला में दफनाने के लिए लाए जाने का ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया। बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम, एसीपी, वन रेंजर व तहसीलदार मेजा ने वार्ता के बाद 72 घंटे तक मांडा से दूर फ्रीजर में शव सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान विवादित जमीन का वन विभाग सेटेलाइट से नाप व चिह्नांकन करेगा, जमीन चिह्नित होने के बाद ही शव को दफनाने पर निर्णय होगा। चंदौली के मुगलसराय पंचपेंड़वा गांव, थाना अलीनगर निवासी मोहम्मद अख्तर इदरीशी ने मांडा खास निवासी गुड्डू पुत्र हैदर से वर्ष 2024 में मांडा खास मांडवी देवी धाम से आगे चफला में डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद अख्तर इदरीशी ने एक वसीयत की इस जमीन में अख्तर व उनकी बीवी शाहजहां बेगम का श...