बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सेटेलाइट बस स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने छापा मारा। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले आठ लोगों और एक दुकानदार पर कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। उनसे 820 रुपये का जुर्माना वसूला गया। टीम ने यात्रियों और दुकानदारों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया। यहां नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार, अपर शोध अधिकारी एपीएस गंगवार समेत स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य एवं औषधि विभाग व पुलिस के अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...