नई दिल्ली, अगस्त 22 -- मथुरा में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने कृष्णानगर क्षेत्र में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर चार लोगों को हिरासत में लेकर 15 लड़कियों को रेस्क्यू किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले कुछ समय से कृष्णानगर क्षेत्र में कुछ स्पा सेंटरों पर मसाज की आड़ में देह व्यापार किये जाने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। इससे पहले वाराणसी में एक हफ्ते के अंदर तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर पुलिस ने बड़े रैकेट का खुलासा किया था। यहां से एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों को बरामद किया गया था। कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मथुरा में शुक्रवार को सीओ सिटी आशना चौधरी (आईपीएस) और प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित ब्लौसम और हैवन ...