नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। त्रिवेणी कला संगम में चल रही प्रदर्शनी 'सेक्रेड फॉर्म्स में कलाकारों ने आस्था और भक्ति को नए रूप में पेश किया है। प्रदर्शनी में चित्रों के जरिये शांति और ईश्वर की अनुभूति कराने का प्रयास किया गया है। यहां दिखाई गई कलाकृतियां किसी एक धर्म या कथा से नहीं बंधी हैं, बल्कि उनमें पवित्रता का भाव अनुभव किया जा सकता है। चित्रों में शरीर को प्रतीक और अर्थ के वाहक के रूप में दिखाया गया है। प्रदर्शनी 15 अक्तूबर तक सोमवार से शनिवार सुबह 11 से शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...