प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड लालगंज की पहाड़पुर ग्राम पंचायत में स्थित वृहद गोशाला का निरीक्षण पखवारे भर पहले बीडीओ लालगंज मानवेन्द्र शर्मा ने किया था। बीडीओ को निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त मिला था। इसी गोशाला का औचक निरीक्षण करने गुरुवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी पहुंच गए और उन्हें हर कदम पर खामियां मिलीं। उन्होंने जिम्मेदारी तय करते हुए सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा गोशाला के नोडल बीडीओ रामपुर संग्रामगढ़ और बीडीओ लालगंज को प्रतिकूल प्रविष्टि दे डाली। डीएम ने बीडीओ लालगंज को ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...