बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर- 9 डी में मंगलवार को आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया। 7 से 14 जनवरी तक कथा का आयोजन होगा। इस बाबत पूजन में शामिल योगेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी को वैशाली मोड़ मैदान से कलश यात्रा निकाली जाएगी। अयोजक समिति ने कलश यात्रा में लोगों को शामिल होने की अपील किया। पूजन में ए के वर्मा , ललन कुमार निषाद,विनय किशोर, ब्रज दुबे, मनीष कुमार पाण्डेय, रवि शंकर, गौरांग चंद्र पातर, कुलदीप महतो,अजीत कुमार,रामनरेश प्रसाद, अशोक महली, सुजीत कुमार, जयंत दत्ता, नंदू प्रसाद, राजीव कुमार ,हरेराम, विकाश राजहंस ,सुनील कुमार महतो, सुमीत कुमार,अरुण कुमार ,रामकुमार, विजय कुमार महतो, सतेंद्र कु गुप्ता, अनमोल कुमार, गणेशअग्रवाल, गणेश आदित्य तिवारी, कुंदन कुमार, शैले...