नोएडा, जून 6 -- ट्रैफिक अपडेट सुबह साढ़े पांच से 10 बजे तक बदलाव रहेगा वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ईद अल-अजहा के मौके पर शनिवार को सेक्टर-8 जामा मस्जिद के आसपास वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। यह बदलाव सुबह साढ़े पांच से दस बजे तक रहेगा। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा। डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि सेक्टर-11 झुंडपुरा तिराहे से सेक्टर-1 गोलचक्कर और सेक्टर-11 स्वानी फर्नीचर चौराहे से सेक्टर-5 हरौला चौक तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। जामा मस्जिद के चारों ओर की सड़कों पर भी वाहन नहीं चल सकेंगे। ऐसे में सेक्टर-11 झुंडपुरा तिराहे से सेक्टर-1 गोलचक्कर और हरौला चौक तक आने-जाने वाले वाहन चालक सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम चौराहे से सीधे सेक्टर-3 रजनीगंधा चौराहा से सेक्टर...