गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सिटी के सेक्टर-55 में पिछले पांच दिनों से पानी की गंभीर किल्लत बनी हुई है। एक बूस्टर पंप की मोटर खराब होने के कारण पहाड़ी क्षेत्र में स्थित लगभग 50 से अधिक घरों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इस क्षेत्र के सौ से अधिक परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं, जबकि नगर निगम लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सेक्टर-55 के हुडा प्लॉट दो भागों में बंटे हैं एक कम ऊंचाई पर और दूसरा काफी ऊंचाई पर। ऊंचाई वाले घरों (मकान नंबर 206 से 234) में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दो साल पहले एक बूस्टर पंप स्थापित किया गया था। स्थानीय निवासी राजेश ने बताया कि बीते पांच दिनों से इसी बूस्टर पंप की मोटर खराब पड़ी है, जिसके कारण इन घरों में पानी...